अम्बेडकर नगर । भारतीय जनता पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर काफी गंभीर है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी ने सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए तीव्र गति से अपनी तैयारी शुरू कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी विकास खण्ड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए अभी से जुट जाने का आवाहन किया है रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अकबर पुर विकास खण्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में विकास खण्ड के संयोजक गया प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता और मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्य के संचालन एवम् पंचायत चुनाव के जिला संयोजक शिव नायक वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बहुत महत्व पूर्ण होता है। राजनीतिक क्षेत्र में ग्राम सभा का प्रधान पद स्थानीय क्षेत्र के लिए बहुत महत्व पूर्ण होता है जिसके अन्तर्गत हमें गांव के विकास और सबसे निचले स्तर पर निवास कर रहे सबसे अन्तिम व्यक्ति के सेवा का अवसर प्राप्त होता है।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोंक कर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य करना है। भाजपा सरकार की जनता के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना,निःशुल्क बिजली कनेक्शन,प्रधान मंत्री आवास, स्वक्षता अभियान, फसल बीमा,महिलाओं के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य अगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने योजना बद्ध तरीके से कर लिया तो हमारे प्रत्याशी को जीत दिलाने में मददगार साबित होगा।भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने आजादी के बाद जितना कार्य गांव के विकास के लिए किया है वह अपने आप में एक मिशाल है।पंचायत चुनाव के जिला संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने चुनावी तैयारी के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाएं जिससे क्षेत्र का विकास हो सके और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का अन्त्योदय के सपने को हमारी सरकार साकार रूप दे सके।गांव स्तर तक जब हमारा निर्वाचित प्रतिनिधि होगा तभी गांव का विकास संभव हो सकता है।अकबरपुर मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, भाजपा नेता मनोज गुप्त (गुड्डू), बेवाना मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान,कुर्की मण्डल अध्यक्ष सदा राम वर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष जवाहिर लाल मौर्य,जिला पंचायत क्षेत्र संयोजक डी सी तिवारी, लव शुक्ला,जगदीश प्रजापति,हरिओम तिवारी,राजेन्द्र कुमार,राकेश कुमार, दीपक मिश्र,संतोष सिंह बबलू, अनिरुद्ध राजभर,अमित राजभर,अरविंद कुमार,आकाश कुमार,अमित वर्मा,चंद्र शेखर वर्मा, घ्रुव सेन, जोगेंद्र सिंह (जलजला सिंह),गणेश सिंह, जिया लाल राजभर,अजीत कुमार,घ्यानचंद,शिव कुमार शाहू,मुकेश सिंह,राहुल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने