बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर जिला पंचायत चुनाव की तैयारी सम्बन्धी एक आवश्यक बैठक मंगलवार को  आयोजित किया गया।  बैठक मे  मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा  रहे । अवध क्षेत्र के अध्यक्ष के जनपद आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह सहित  पार्टी के अन्य  पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया  ।
इस अवसर पर पूर्व  जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जो दिसम्बर तक संपन्न हो जाएगा । पंचायत चुनाव  सबके लिए महत्वपूर्ण है हम सभी क्षेत्रों में बहुत मजबूती के साथ लड़ने के लिए दृढ संकल्पित है । जिला पंचायत चुनाव में हमें सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है । सभी संयोजक व कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी के लिए कार्य करते हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनायें । क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सबका साथ – सबका विकास- सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य हो रहा है सभी वर्गों के लिए हर क्षेत्र में कार्य करते हुए सबक लाभ पहुँचाया जा रहा  है । यहीं नही हमारी सरकार ने देश के बड़ी  समस्याओं जैसे राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक का समाधान करने मे अहम भूमिका निभाई है  । 2022 व 2024 के आगामी चुनावों में प्रदेश व केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी ।
 आने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अधिक से अधिक विजयी बनाने के लिए सभी को लगना  है । विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है दूसरी पार्टियां सिर्फ लोगों में झूठ व भ्रम फैला रही हैं  । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओ  को वरीयता दी जायेगी सभी को दृढ संकल्पित होकर पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनानें मे अपना पूरा योगदान देना है । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नगर स्थित हनुमान गढ़ी में बजरंग बली  जी का दर्शन पूजन कर  आशीर्वाद भ लिया । इस दौरान  हनुमान गढ़ी बलरामपुर  महंत महेंद्रदास जी महराज से औपचारिक मुलाकात भी की । क्षेत्रीय  मिश्रा ने मंडल देहात 71 के मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी के घर पहुँच कर पार्टी के कार्यों की चर्चा के साथ साथ जलपान भी किया। 
इस अवसर पर पंचायत चुनाव संयोजक राकेश सिंह, सह संयोजक रामकरन मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला कार्यक्रम संचालक जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ‘पिंकू, महामंत्री वरूण सिंह,  रवि मिश्रा, वंदना पासवान, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी ,  राम प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी ,  ओम प्रकाश शुक्ला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 
उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने