ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीबीयूजेओबीएस.काम पर चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव का समापन हो गया। इसका नाम वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और जाब ड्राइव 2020 रखा गया था। इसकी शुरुआत गौतमबुद्ध विवि, फिक्की और नेशनल करियर सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में 12 अक्टूबर से हुई। इसमें देशभर से 231 से ज्यादा कालेज एवं विश्वविद्यालयों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 56 से अधिक कंपनियों ने 3,081 वेकेंसी निकाली।

बकौल विवि के कुलपति प्रोफ़ेसर भगवती प्रकाश शर्मा, यह प्लेसमेंट ड्राइव कोरोना काल में बड़ी सफलता है। इस दौरान विद्यार्थियों के सही परीक्षण और मनोवैज्ञानिक दिशा-निर्देशन के लिए वेबिनार भी हुआ। विवि के अधिकारी अभिनव शर्मा ने बताया कि 11 दिन के इस ड्राइव में 3,443 आवेदन मिले। यह एक लाइव इवेंट था। इसमें देश के किसी भी कोने से कोई भी विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते थे। फिक्की के प्रबंधक समृद्ध हाडा ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी, लाजिस्टिक्स, मार्केटिग, डिजाइन, हेल्थकेयर, मल्टीमीडिया आदि क्षेत्रों में नौकरियां मौजूद थीं। विद्यार्थी परिणाम के लिए पोर्टल पर लागइन कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने