हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, 
पीलीभीत उ०प्र० 



पीलीभीत //जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जाये निस्तारित- सांसद वरुण गांधी
 पीलीभीत 18 अक्टूवर 2020 सांसद श्री वरूण गांधी की अध्यक्षता में आज जनपद के विकास कार्यो व समस्याओं के संबध मे समीक्षा वैठक सम्पन्न हुई। वैठक में  सासंद जी द्वारा विकास कार्यो तथा अन्य जनपद के कार्याे पर चर्चा हुई  सांसद ने  विधायक बीसलपुर राम सरन वर्मा, विधायक बरखेडा किशन लाल राजपूत,  विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह,आदि जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए तथा जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश आदि अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया । वैठक में धान खरीद में तेजी लाने किसानो का वकाया गन्ना भुगतान दिलाये जाने वनाये गये अण्डरपास से उत्पन्न समस्याओं को किसान हित में निस्तारित करने गजरौला में नई तहसील की स्थापना करने विस्थापित बंगाली परिवारों के वोट बनाये जाने शारदा नदी पर पुल निर्माण होने जगंल के किनारे बसे किसानों को प्राथमिकता पर पर्चियां उपलब्ध कराने मझोला चीनी मिल शुरू कराने टनकपुर हाइवे मार्ग की मरम्मत कराये जाने,पिपरिया दियोहना में प्रस्तावित इंटर कालेज का जल्द निर्माण कराने,भ्रष्टाचार तथा पुलिस उत्पीडन पर कठोर कदम उठाने आदि विभिन्न मामलों पर वैठक में चर्चा हुई और समस्याओं के निस्तारण व विकास कार्यो को समय पर कराये जाने पर ठोस रणनीति बनी।
     वैठक में उपस्थित विधायकगणों व जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में आने बाली समस्याओं को  सांसद वरूण गांधी के समक्ष रखा जिस पर  सांसद ने सबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिये जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। वैठक में विधायकगण ने जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की । सांसद, विधायकगण व संगठन के पदाधिकारियों ने वैठक में अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि पीलीभीत जनपद एक कृषि प्रधान जनपद है और प्राकृतिक दृष्टि से बहुत ही सुन्दर व विकास की अनेको सम्भावनाये परलक्षित हैं। जनपद में भ्रष्टाचारियों व दुराचारी प्रवृत्ति  के लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये तथा पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हांकन करने की कार्यवाही की जाए।तथा कार्यकर्ताओं व जनता का सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये। रेलवे  अण्डरपास समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को डीआरएम के साथ वैठक कर निस्तारण हेतु सांसद द्वारा निर्देशित किया गया । उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन/बरातघर भवन नही हैं वहां निर्माण कराने की कार्यवाही की जाये तथा वैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी समस्याओं को प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाये। वैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि,संगठन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने