जनपद-गोण्डा के आधुनिक चीर घर पर बेशुमार गंन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । !आनेवाले तामीरदारों को लगातार दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं किन्तु जिम्मेदार इससे अनजान बने हुये हैं। बताते चलें कि
जिला मुख्यालय गोण्डा मे स्थित पोस्टमार्टम हाउस (आधुनिक चीर घर)पर चार-चार दिन से रखी पुरानी लावारिस लाशें भयंकर कीड़े की चपेट मे आने के कारण गन्दगी का सबब बनी हुई हैं । सड़ी लाशों की बदबू से पूरे
परिसर मे आम जन का रूक पाना बहुत ही कठिन हो जाता है। जनपद के इस आधुनिक चीर घर पर अट्ठारह थानो से आने वाली लाशो का पोस्टमार्टम किया जाता है। जनपद के पीड़ित- गमगीन परिवार इस तरह से लाशो की वदहाली देखकर शासन प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगा रहे है। जबकि जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे ।
गोण्डा से
अरविंद कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know