महात्मा गांधी जी, एंव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 117 जयंती के अवसर पर हमारा सौभाग्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट फाउंडर इरफ़ान अंसारी एवं समस्त टीम के द्वारा राष्टीय गान के बाद गांधी जी को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गए.

इस अवसर पर डॉ गुलबहार इदरीशी,ने कहा की कि गांधी ने हमेशा सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया है. हमारा सौभाग्य ट्रस्ट द्वारा बाल विकास कार्यक्रम के साथ लोनी अशोक विहार में लड़कियों को शसक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई एवम ब्यूटी पारलर सिखाने के लिए सेंटर की शुरुआत की है. नाममात्र शुल्क के साथ लड़कियों को तीन एव छह माह का कोर्स कराया जा रहा है.

सिलाई एवम ब्यूटी पारलर की प्रशिक्षक लछ्मी शर्मा,काजल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. इस अवसर पर नौशाद मंसूरी ने किसानो के साथ हो रहे व्यव्हार पर नाराजगी जताई. ट्रस्ट के चेयरमैन विमल खन्ना जी ने कॉनकॉल के जरिये कहा कि दोनों महान पुरुषों ने हमेशा मानवता सेवा की सीख दी है. हमें उनका अनुसरण करना है.

निधि बक्शी जी कॉनकॉल के जरिये कहा कि हमारे मन -वचन व कर्म में एकरूपता होनी चाहिए। हम ईमानदारी एंव निष्ठां से कार्य करें, तभी हम बापू व शास्त्री जे के सपनों का भारत बनाने में सफल होंगे. ट्रस्ट फाउंडर इरफ़ान अंसारी ने कहा की देश की उन्नति,विकास का राष्ट ग्रामों से होकर जाता है. इसलिए हमें बच्चों की नैतिक शिक्षा पर जोर देना होगा। तभी राष्ट्र निर्माण संभव है. इस अवसर पर मुकीम अंसारी,शहज़ाद इलाही,महावीर राणा जी,हसनैन नियाजी,ज़ारा तबस्सुम,यास्मीन,कोमल खन्ना,ज्योति शर्मा,फारूक सैफी,आदि मौजूद रहे.



हिंदी संवाद के लिए श्री संजय, गाजियाबाद


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने