*------------------------*
*लोनी एसडीएम खालिद अंजुम द्वारा भूमाफिया और प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रीयों के संचालकों से सांठ-गांठ कर रंगदारी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और हत्या करवाने की आशंका पर भाकियू (अंबावता) प. सचिन शर्मा ने सौंपा एडीएम सिटी को ज्ञापन, कहा एसडीएम लोनी और भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन*
*"""""""""""""""""""""""""""*
आज दिनांक 22/10/20 बृहस्पतिबार भारतीय किसान यूनियन (अ.) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा के नेतृत्व में आज एडीएम सिटी गाजियाबाद को ज्ञापन सौंपकर भूमाफिया और एसडीएम लोनी ख़ालिद अंजुम द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने और हत्या करवाने संबंधित ज्ञापन सौंपा है। भाकियू (प्रदेश अध्यक्ष) ने एसडीएम लोनी और भूमाफिया के गठजोड़ पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

*भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर एसडीएम लोनी, भूमाफिया और मनोज धामा का गठजोड़ करवा सकता है मेरी हत्या- (प्रदेश अध्यक्ष) प. सचिन शर्मा*

भाकियू (अम्बावत) ने एसडीएम सिटी को सौंपे पत्र में कहा है कि दिनांक 21.10.2020 को एसडीएम लोनी द्वारा प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रीयों और भूमाफियाओं से गठजोड़ कर की जा रही अवैध उगाही और सरकारी जमीन पर कब्जा करवाकर किए जा रहे भ्रष्टाचार के संबंध में आपको ज्ञापन दिया था जिससे बौखलाकर एसडीएम लोनी ने रूपनगर इंडस्ट्री एसोसिएशन के तथाकथित भूमाफिया एवं अपराधी अध्यक्ष जिसने रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र की सरकारी जमीन पर खसरा नंबर 1477 पर कब्जा कर अवैध फैक्ट्री बना रखी है। जितेंद्र यादव ने एसडीएम के कहने पर आज 22.10.2020 को एक बैठक बुलाई जिसमें उपस्थित एक फैक्ट्री संचालक ने फोन कर मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश के बारे में बताया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मुझे फोन पर फैक्ट्री संचालक ने बताया कि एसडीएम लोनी धमकी दे रहे है कि या तो किसान यूनियन के अध्यक्ष सचिन शर्मा के खिलाफ झूठा रंगदारी आदि का मुकदमा दर्ज करवाओ या फिर तुम्हारी फैक्ट्री ध्वस्त करवा दी जाएगी।  बैठक में भूमाफिया जितेंद्र यादव ने कहा कि एसडीएम लोनी को हमारी एसोसिएशन द्वारा प्रति माह दिए जा रहे 5 लाख रूपए कम है इसलिए इसे और बढ़ाना पड़ेगा। उपर तक पैसा जाता है। जितेंद्र यादव ने बताया कि एसडीएम ने कहा है कि उनकी बात केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी के यहां उनके करीबी व्यक्ति से भी हो गई है। इसलिए वह व्यक्ति जनरल वीके सिंह जी के तरफ से भी किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए फोन करेगा। बैठक में जितेंद्र यादव ने यह भी कहा है कि हमारी एक काॅन्टेक्ट हत्यारे से भी बात हुई है अगर इसने एसडीएम साहब को परेशान करना बंद नहीं किया तो इसकी आवाज हमेशा के लिए बंद करवानी पड़ेगी इसके लिए भी हमें अधिक पैसा देना पड़ेगा। मनोज धामा के खिलाफ भी इन्होंने भ्रष्टाचार की जांच की मांग लोकायुक्त में कर रखी है। मनोज धामा और एसडीएम के बीच भी बात हो गई है। इसलिए इनके खिलाफ रंगदारी का मुकदमा सभी को लिखवाना पड़ेगा।  इस पर एक फैक्ट्री संचालक ने कहा कि कॅरोना काल है, काम नहीं है और हमारे पास पैसा नहीं है। इस पर जितेंद्र यादव ने उसे डांटते हुए कहा कि चुपचाप पैसा दे देना वरना तुम्हारी फैक्ट्री ध्वस्त होने से कोई नहीं बचा सकता।  

महोदय मैं किसान यूनियन का (प्रदेश अध्यक्ष)होने के नाते किसानों के मुद्दे, राजनीतिक, सामाजिक, भ्रष्टाचार, भूमािफया, अपराध के खिलाफ आवाज उठाते रहते है। उपरोक्त जानकारी मिलने के बाद मैं और मेरा परिवार काफी दहशत में है कि यह मेरे खिलाफ झूठी रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाकर मेरी हत्या न करा दें। 

अतः पूरे प्रकरण की आज हुई बैठक और लोनी एसडीएम के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर भूमाफिया जितेंद्र यादव द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई अवैध फैक्ट्री को ध्वस्त करवाकर, जितेंद्र यादव द्वारा बैठक में शामिल लोगों की जांचकर मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें जिससे मेरे परिवार और मेरे जान-माल की रक्षा हो सकें। हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। किसान यूनियन ने पत्र से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंडलायुक्त  मेरठ को बागी भेजा है। साथ ही एडीएम सिटी को सौंपे गए ज्ञापन में किसान यूनियन ने  फैक्ट्री संलाचक से बातचीत की ऑडियो रिकाॅर्डिंग साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है

*इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव सिंगल प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना मास्टर राजकुमार गौड़ तहसील अध्यक्ष दिनेश पांडे चौधरी रण सिंह पहलवान जोगिंदर बैसला महिपाल राणा जितेंद्र ठाकुर सनी सिंह रोहित बालियान  आदि उपस्थित रहे*

*पं.सचिन शर्मा* 
*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*भारतीय किसान यूनियन (अ)*
*8826505100*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी को रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने