एक कहावत है जब सितारे गर्दिश मे हों तो कोई साथ नही देता और आफत आना बन्द नही होती ।
 शायद ये बातें जिले के पूर्व विधायक और सपा के कद्दावर नेता आरिफ अनवर हाशमी पर फिट बैठती दिखाई दे रही हैं । 

पहले से मुकदमों के सिलसिले से जूझ रहे थे अब एक नए प्रकरण मे जनपद के कद्दावर सपा नेता व पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की दिक़्क़तें और भी बढ़ती जा रही हैं ।
 हाल ही प्रशाशन ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और इनके सहयोगियों को भू-माफिया और गैंग का लीडर व भू माफिया सहयोगी घोषित कर चुकी है । 
वहीं ताजा घटनाक्रम मे पूर्व विधायक हाशमी और इनके अन्य सहयोगियों पर सहदुल्लानगर निवासी  ज्ञान चन्द्र सोनी की तहरीर पर एक 40 साल पुराने मामले मे कूटरचित और जालसाजी करके सार्वजनिक जमीन को कब्जा करके निजी संस्था स्थापित करने जैसे मामले मे मुकदमा दर्ज हुआ है ।
 प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी इनके सहयोगी मोहीउद्दीन , निजामुद्दीन , मारूफ़ अनवर , आबिद अनवर , फरीद अनवर ,जावेद उर्फ शब्बू, नासिर   अरशद अब्बासी , भानू प्रताप उर्फ डकाइ , अकलीम लेखपाल , मुंशी व अधिवक्ता पर ज्ञान चंद सोनी पुत्र चन्द्र बली की तहरीर पर कूट रचित दस्तावेजों के सहारे सार्वजनिक सम्पत्ति को कब्जा कर उसपर निजी स्कूल हेतु जमीन अधिग्रहित कर लिया व जालसाजी करते हुए फर्जी पत्रजात तैयार कर लिया । 
सहदुल्लानगर निवासी ज्ञानचंद सोनी की तहरीर पर सहदुल्लानगर थाने मे  भादावि-  धारा 1860/420,467,467,471,120-B के तहत पूर्व विधायक व अन्य 11पर नया मुकदमा 15/10/20को दर्ज किया गया है।  बताते चलें पूर्व विधायक पर विगत एक माह मे अन्य कई मामले जालसाजी फर्जी कागजों के सहारे सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला भी दर्ज हुआ है।
 अब इस नए मुकदमे से विधायक की लगातार मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं ।

 
असगर अली 
पत्रकार हिन्दी संवाद न्यूज़ 
उतरौला तहसील 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने