*तेज रफ्तार ट्रक ने लेखपाल को रौंदा, दर्दनाक मौत*


प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार लेखपाल को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। सिर फटने से लेखपाल की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने 20 मिनट तक शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम रखा। दुर्घटना कोतवाली नगर अंतर्गत बलरामपुर-उतरौला मार्ग स्थित राजापुर भरिया जंगल के निकट रविवार सुबह साढ़े 11 बजे हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरौला कोतवाली अंतर्गत श्रीदत्तगंज बाजार निवासी रंजन गुप्ता (32) पुत्र शिवशंकर सदर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे। उन्हें कटरा शंकरनगर, भगवतापुर व रानीजोत गांव का प्रभार मिला था। वह रविवार सुबह लगभग 11 बजे बाइक से तहसील के लिए निकले थे।
राजापुर भरिया गांव के निकट पीछे से आ रही ट्रक ने उनके बाइक को ठोकर मार दी। रंजन गुप्ता सड़क पर जा गिरे। पहिए के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।
सूचना पाकर सदर विधायक पल्टूराम व एसडीएम सदर डा. नागेन्द्र नाथ यादव घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर गुस्सा शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की गिरफ्तारी की गई है।


दिव्य प्रकाश तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने