नोएडा :
सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में नवंबर के पहले सप्ताह से कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर 1000 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा।
बकौल निदेशक डॉ.डीके गुप्ता, आइसीएमआर, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (एनआइवी) और भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के तीसरे चरण क ह्यूमन ट्रायल नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने पूरी उम्मीद है। बीते दिन भारत की ड्रग नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दी है। चाइल्ड पीजीआइ में होने वाले ट्रायल में 18 या उससे अधिक उम्र के 1000 स्वस्थ लोग शामिल होंगे। यह ट्रायल छह माह तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know