उतरौला (बलरामपुर) मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के प्रांगण में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई। समाधान दिवस मे कुल 61 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष मामलों को स्थलीय निरीक्षण उपरांत निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देश दिए गए।
       उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति की लापरवाही को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है। दिए गए पत्र में कहा कि नगर में स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय पर आये दिन ताला लगा रहता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय में वर्तमान समय में चार कर्मचारी की तैनाती है परन्तु कार्यालय पर उपस्थित न रहकर घर बैठे तनख्वाह ले रहे हैं उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। समाधान दिवस पर सीएमओ घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, जिला पंचायत अधिकारी अशरफ अली, प्रभारी एडीएफ मत्स्य विभाग रेवती रमन चौधरी, पीडी अनिल कुमार उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह,डीपी आर ओ निरेश प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एम पी सिंह, डीएसओ कुंवर प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत प्रशांत शेखर श्रीवास्तव,चकबंदी अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, डी पी ओ    के एन पांडे, जिला पुर्वेशन अधिकारी सतीश चंद्र, BSA डॉ राम चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्य, पूर्ति निरीक्षक गिरीश वर्मा, बाल विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह स्वास्थ्य अधीक्षक चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय, नगरपालिका ईओ अवधेश वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



असगर अली 
उतरौला 
प्रभारी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने