अम्बेडकर नगर, 14 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को बसखारी थाने का औचक निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का दिशा निर्देश दिया।‌ बुधवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अचानक बसखारी थाना परिसर में पहुंच गये। एकायक पुलिस अधीक्षक के थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में कार्यालय में पहुंचकर रजिस्टर के रखरखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, पुलिस बैरक, मेश व थानाध्यक्ष आवास का भी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मुंशी व दीवान से ड्यूटी व अपराध रजिस्टर के बारे में पूछताछ कर गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने महिला डेस्क व पहरे पर तैनात महिला आरक्षी से समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित प्रार्थना पत्र को बारीकी से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की चेतावनी दी।


विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने