अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम सुतहर पारा निवासी फखरे आलम उत्तर प्रदेश में पाँचवी रैंक हासिल कर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुए जिन्हें नई उम्मीद वेलफेयरट्रस्टचेयरमैन ,समाजसेवी अधिवक्ता मो मोईन ने सम्मानित किया ।आपको बता दें कि आलापुर तहसील अंतर्गत सुतहर पारा गांव निवासी फखरे आलम उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में शिक्षा शास्त्र विषय में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया वर्तमान समय में फखरे आलम गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से डॉक्टर राजेश सिंह के निर्देशन में शिक्षा संकाय में शोध कार्य कर रहे हैं । फखरे आलम के बड़े भाई जलालुद्दीन बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं छोटे भाई बदरे आलम यस. यस. बी. छत्तीसगढ़ में तैनात हैं । फखरे आलम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद अब्बास और माता गुरुजनों और परिवार वालों को दिया उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है । नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन उनके आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया।इस मौके पर साथ में जलालुद्दीन (स.अ.) समाजसेवी दिव्यांग निलेश यादव ,बदरे आलम , मोहम्मद असलम, शैलेंद्र मिश्र , जे.पी. सिंह , इंजीनियर मोहम्मद सद्दाम, डी एस यादव,बरकाती ,जाहिद सोहेल, इमरान रिजवी , मास्टर हुसैन , शमशाद, सहित तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई दिया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने