*मिशन शक्ति के तहत जनपद के विभिन्न ब्लाकों में सांस्कृतिक पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत नाट्य व जादू के माध्यम से प्रचार किया गया।*
बलरामपुर। प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रथम चरण में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को महिला के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, घरेलू हिंसा व अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दल श्रीमंत रामबहोर संचार दल गीत नाट्य के माध्यम से ग्रामीणों को मिशन शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन व सरकार के समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इसी प्रकार शासन के मंशानुरूप जिले में अन्य गीतनाट्य व कल्चरल पार्टी द्वारा जनपद के ब्लाकों व ग्रामीण अचंलों में नुक्कड़ नाटक, गीत नाट्य व जादू के माध्यम से महिलाओं व आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
श्रीमंत रामबहोर संचाल दल सांस्कृतिक पार्टी द्वारा ब्लाक रेहरा के कई ग्रामों जैसे-नये नगर, बूंदीपुर, तकिया मोहम्मद जोत, सराय खास, केशडीह, मद्धों चैरा, सोमरहा में मिशन शक्ति के तहत लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु गीत नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। लोगों को लड़का-लड़की में भेदभाव न करने, बाल- विवाह रोकने, पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत महिलाओं को हिंसा से बचाने, पुनर्वास तथा हिंसा करने वाले को दंड के प्रावधान की जानकारी, कन्या भ्रूण हत्या आदि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, महिलाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
जनपद के विभिन्न ब्लाकों में मिशन शक्ति के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बलरामपुर(सूचना विभाग) द्वारा भेजी गयी सांस्कृतिक पार्टी श्रीमंत पीयूष संचारदल, श्रीमंत जादूगर राजेश एण्ड सम्राट पार्टी, श्रीमंत अभिरंग कला संस्थान, श्रीमंत इण्डियन फिल्म एण्ड ड्रामा इंस्टीटयूट द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत नाट्य व जादू के माध्यम प्रचार-प्रसार किया गया।
-------------------------
-उमेश चन्द्र तिवारी/आनन्द मिश्रा बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know