*महिलाओं से जुड़े अपराधों में तुरंत करवाई करें सुनिश्चित - नोडल अधिकारी मिशन शक्ति शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग*
*नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लगाई ग्राम अमरहवा व सिरसिया में चौपाल, महिलाओं एवं किशोरियों से जुड़ी योजनाओं का किया निरीक्षण पूछा समस्याएं*
*मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्ययोजना बनाकर महिलाओं को करें जागरूक, योजनाओं का लाभ दे - नोडल अधिकारी मिशन शक्ति*
*नोडल अधिकारी महिला शक्ति ने किया वन स्टॉप सेंटर व कोतवाली नगर का निरीक्षण*
प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला नोडल अधिकारी नियुक्त की गई हैं। जनपद में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में महिला कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से महिला अपराध में आरोपियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध में त्वरित कार्रवाई के जाने निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले लंबित ना रहे व उनमें प्रभावी रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करवाया जाए। नोडल अधिकारी ने घरेलू हिंसा, व अन्य अपराधों में पीड़ित महिलाओं को दिए जाने वाले लक्ष्मीबाई सम्मान निधि की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि लक्ष्मीबाई सम्मान निधि की धनराशि तुरंत पीड़ित महिला को दिया जाए । नोडल अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस को विद्यालयों में बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक के किए जाने हेतु वृहद कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा नोडल अधिकारी को बताया गया कि जनपद में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शोल्डर टू शोल्डर चलाया जा रहा है जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण ड्यूटी सौंपा जा रहा है व महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से महिलाओं को दिए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा महिला ग्राम प्रधान, महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं से वार्तालाप की गई व महिला सशक्तिकरण हेतु प्रमुख सुझाव लिए गए। नोडल अधिकारी द्वारा महिला संगठन से नारी सशक्तिकरण हेतु चलाएं जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान में अपना योगदान प्रदान किए जाने की अपील की गई।
नोडल अधिकारी द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अनुश्रवण हेतु ग्राम सिरसिया व अमरहवा में चौपाल लगाई गई इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम की महिलाओं से वार्तालाप किया गया व मिल रही योजनाओं की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में महिलाओं हेतु बनाए गए वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर का मोबाइल नंबर 8765 327844 है यहां पर पीड़ित महिला के रहने की व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी द्वारा कोतवाली नगर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क पर बना दिया गया है जहां की महिला कॉन्स्टेबल नियुक्त रहेंगी व महिलाओं को पानी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नोडल अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में महिला व्यवसायियों से बातचीत की गई व उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, डीपीआरओ, यूनिसेफ की शिखा श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know