सांसद ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ के चिनहट कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी शिव प्रकाश पांडेय उन्हें अवगत कराया है कि इंटीग्रल हॉस्पिटल, कुर्सी रोड, लखनऊ और एरा मेडिकल कॉलेज, हरदोई रोड, द्वारा इलाज के दौरान साजिशन उनके पुत्र आदर्श कमल पांडेय को जानबूझकर मार डाला गया है ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज पर मानव अंगों की तस्करी (Trafficking of Human Organs) के गंभीर आरोप लगे हैं । इस संबंध में बीजेपी के सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishore) ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है । उन्होंने मामले में जांच करके एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । पत्र में सांसद ने एक शिकायतकर्ता के हवाले से संदेह जताया गया है कि मृत मरीजों को कोरोना पॉजिटिव बताकर मानव अंगों की तस्करी की जा रही है ।

सांसद ने इंटीग्रल हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने लिखा है कि संक्रमित बताकर मरीज के शरीर से अंग निकालकर मानव अंगों की तस्करी का खेल चल रहा है 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने