उतरौला (बलरामपुर) 
//पूर्ति निरीक्षक उतरौला गिरीश वर्मा की अध्यक्षता में खाद्य एवं पूर्ति कार्यालय पर कोटेदारों के साथ सिंगल स्टेज डिलीवरी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। कोटेदारों को अवगत कराते हुए कहा कि मार्केटिंग गोदाम से खाद्यान्न ना मिलकर खाद्यान्न सीधे एफसीआई गोदाम सिरसिया या खुटेहना से मिलेगा। नवंबर के सापेक्ष एक अक्टूबर को ही ई चालान के साथ एक नवंबर को अक्टूबर का वितरण प्रमाण पत्र जमा  करना होगा। सुविधानुसार रूट चार्ट तैयार कर चार से पांच कोटेदारों का एक ग्रुप में ट्रक द्वारा खाद्यान्न आएगा। ग्रुप का यदि एक भी कोटेदार पैसा, चालान या प्रमाण पत्र नहीं जमा करेगा तो पूरे ग्रुप का उठान बाधित रहेगा। डीपी द्वारा एफसीआई का खाद्यान्न भेजते समय कोटेदार को मोबाइल पर ओटीपी, खाद्यान्न लदे वाहन का समय के साथ सूचना दी जाएगी। सभी कोटेदार अपना स्थाई मोबाइल नंबर जो स्थाई हो उसे फीड करा दें। खाद्यान्न को वाहन पर लोड करने के लिए लेबर की व्यवस्था कोटेदार को करनी होगी। खाद्यान्न आने की सूचना से पूर्व ही लेबर का इंतजाम किया जाए लेबर का खर्चा ठेकेदार देगा। ट्रक पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा रखा रहेगा जिससे सही मात्रा में खाद्यान्न मिल सके। खाद्यान्न पहुंचने पर यदि कोटेदार उपस्थित नहीं रहा या अन्य किसी कारण से खाद्यान्न अनलोड नहीं हो पाया और खाद्यान्न सहित ट्रक वापस चला गया तो कोटेदार को अपने भाड़े एवं परिवहन से खाद्यान्न उठान कराना पड़ेगा। जिन कोटेदारों की दुकान गांव के अंदर सकरी गली में है ट्रक नहीं पहुंच सकता है तो वह कोटेदार अपनी दुकान पक्की सड़क पर ले अन्यथा ट्रक से पक्की सड़क पर खदान उतरवाकर अपने किसी छोटी वाहन से कर अपने दुकान पर लाना पड़ेगा। इसका खर्च भी ठेकेदार वाहन करेगा। एफसीआई से चलकर ट्रक कोटेदार की दुकान से नजदीकी स्थान तक नहीं पहुंचता है तो ठेकेदार के ऊपर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। ट्रक ड्राइवर के पास उपलब्ध टीडीडीसी पर रिसीविंग या हस्ताक्षर कर खाद्यान्न रिसीव किया जाएगा । खाद्यान्न मिलने के बाद मोबाइल ऐप पर आवश्यक विवरण भरकर ओटीपी डाला जाएगा तब ई पास मशीन में खाद्यान्न का बैलेंस प्रदर्शित होगा। दुकान बदलकर उसकी नई चौहद्दी भी कोटेदार स्वीकृत करवा लें। बैठक में सभी कोटेदार मौजूद रहे।

उतरौला से 
असगर अली 
की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने