नोएडा: अभी तक आपने सुना होगा कि माता-पिता बच्चों की दीर्घायु की कामना को लेकर व्रत और पूजा करते हैं, लेकिन नवरात्र की अष्टमी व नवमी के अवसर पर शनिवार को सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी में बच्चों ने माताओं की दीर्घायु की कामना को लेकर उनकी पूजा-अर्चना की। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान बच्चों ने माताओं की आरती व चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही अपनी माताओं का जीवन पर्यंत सेवा करने और उन्हें खुश रखने का संकल्प भी लिया। सोसायटी की रहने वाली सोनिया ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना और माताओं के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना पैदा करना था। इससे स्वजन का आशीर्वाद प्राप्त होता है व धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। साथ ही धर्म क्या सिखाता है इसका भी ज्ञान प्राप्त होता है। कन्या पूजन कर भक्तों ने लिया मां का आशीर्वाद
शहर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी व नवमी शनिवार को मनाई गई। इस दौरान माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना कर भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। अष्टमी सुबह छह बजकर 57 मिनट तक ही थी और इसके बाद नवमी शुरू हो गई, जिसमें कन्या पूजन कर माता के भक्तों ने नवरात्र का समापन किया। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में मूर्ति को छुए बिना श्रद्धालुओं को दूर से दर्शन करने की अनुमति थी। वहीं, सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर में कन्या पूजन किया गया। मंदिर समिति के संदीप पोरवाल ने बताया कि नवरात्र के बाद भी पूरे साल माताओं, बहनों व कन्याओं का सम्मान किया जाना चाहिए। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने डांडिया खेलकर मनाया महापर्व
सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट मंदिर व सेक्टर- 62 स्थित श्री विनायक व श्री कार्तिकेय मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। वहीं, सेक्टर-19 में कृष तारा दिव्य लौ ट्रस्ट की महिलाओं ने नवरात्रि के अंतिम दिन कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की। साथ ही डांडिया खेलकर महापर्व को हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट की संस्थापक कृष्णा शर्मा, बिन्नी चंदेल, शारदा सिघल, चैताली शर्मा, सुधा चौहान, प्रतिभा श्रीवास्तव, रुचि रस्तोगी, नमिता बाली, प्रियंका सलूजा, मधु शर्मा, प्राची, शशि, मंजू, प्रीति आदि मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know