अंबेडकर नगर
ऐसा ही आलम यूपी पुलिस के एक  पीड़ित व्यक्ति के साथ हुआ, जो कि  कोतवाली पुलिस के आगे गाड़ी दिलवाने की भीख मांगता नज़र आया। वह कोतवाली पुलिस राम आशीष चौरसिया के सामने रोता भी लगता कहता रह गया कि साहब मेरी गाड़ी दिलवा दो किसी प्रकार हमने गाड़ी खरीदी थी पड़ोसी होने के कारण हमने इनको मांगने पर दे दिया और इनसे  गाड़ी वापस मांगने पर यह कहा जा रहा है की गाड़ी किसी को हमने दे दिया अब गाड़ी का मुझसे दाम ले लो। यह घटना 8 अक्टूबर 2020 की जनपद मुख्यालय के रगड़गंज का है। पीड़ित द्वारा 9 अक्टूबर को कोतवाली अकबरपुर में तहरीर दी गई और पीड़ित से सुविधा शुल्क लेने के पश्चात  गाड़ी गायब करने वाले व्यक्ति को लाया गया उसके पश्चात रात में ही कोतवाली के अंदर राम आशीष चौरसिया और रामकुमार के द्वारा बिना पीड़ित के समझौता कर सुरेश वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा जोलहिया अकबरपुर को छोड़ दिया गया यह है कोतवाली पुलिसअकबरपुर का असली चेहरा।


हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने