बलरामपुर ///मिशन शक्ति का आयोजन एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रोवर रेंजर, और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। 
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह  ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के सशक्तिकरण के संबंध में बृहद प्रकाश डाला ।
मुख्य वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिव्य दर्शन तिवारी जी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को जोड़ती हैं इनका आत्मनिर्भर होना देश एवं समाज को मजबूती प्रदान करेगा। रेंजर प्रभारी डॉ अनामिका सिंह  ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से बालिकाओं मैं आत्मविश्वास और स्वावलंबन का विकास होगा ।
जिससे वे  समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक रहना होगा क्योंकि स्वस्थ बालिका ही स्वस्थ समाज का प्रतीक है । रोवर प्रभारी डॉक्टर के के सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति को सफल बनाया जा सकता है। एन सी सी प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र चौहान  ने बताया कि मानव समाज मैं उत्पन्न हो रही मनो विकृतियों को हमारे समाज की आत्मनिर्भरबालिका ही दूर कर सकती है और आज के समय में बालिकाएं इसे अपने कार्यों के माध्यम से दिखा भी रही हैं।
इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल रामानंद सिंह , डॉक्टर जितेंद्र सिंह चौहान  शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामकुमार ,पिंटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने