गाँधी जयंती पर समाजसेवी अतुल मिश्रा ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता
गोंडा जनपद के रूपईडीह ब्लाक के पीड़वरतारा ग्राम सभा अन्धरीजोत बाग मैदान मे आज गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिटइंडिया मिशन को आदर्श मानते हुये इटहिया नबीजोत के युवा समाजसेवी अतुल मिश्रा उर्फ श्री राम का दीवाना ने न्याय पंचायत स्तर का अंतरग्राम सभा खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया । जिसमें दर्जनों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी जोर आजमाइश की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्धरिजोत ग्राम पंचायत के मैदान मे प्रातः 6 बजे पांच किलोमीटर दौड़ राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण और रामाधुन गायन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ ।
इसके पश्चात 1600मीटर दौड़ , लंबी कूद , 100मीटर दौड़ , कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया जिसमें कुल 26विजेताओं को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक के साथ विजेता ग्राम सभा को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी प्रशांत मिश्रा बिक्कू भईया 'विशिष्ट अतिथि लल्ला लंबरदार तेवरीपुरवा रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए अतुल मिश्रा को बधाई देते हुये बेहद सार्थक और प्रेरणादायक कार्य बताया ।
विशिष्ट अतिथि लल्ला लंबरदार ने कहा इस यूवा समाजसेवी का यह कार्य माननीय नेताजी बृजभूषण सिंह जी के तरह गाँव मे दबी युवा प्रतिभाओं को एक उचित मंच के माध्यम से उभार कर लाने की है। बच्चे इससे प्रेरित होंगे तो स्वस्थ रहेंगे और युवाओं को पुलिस, सेना, एसएसबी, सीआरपीएफ, रेलवे सहित तमाम सेवाओं मे जा कर देश की सेवा का प्रेरणा मिलेगा । अतुल मिश्रा ने यह आयोजन स्वयं के संसाधन से किया है जो बेहद सराहनीय कार्य है इसे और व्यापक रूप मे कराने का प्रयास बेहतर होगा । इस अवसर पर करिया जमींदार , भगवती प्रसाद मिश्रा पूर्व प्रधान पिडवरतारा , सुरेश तिवारी पूर्व प्रधान सेवरहा , नकछेद मिश्र , दुर्गा प्रसाद मिश्र , बडकउ मिश्र , विशाल मिश्र , अरुण मिश्र , डाक्टर शुक्ल , बृजेन्द्र , नासिर शाह , सहित मर्दानपुरवा, पिड्वरतारा , तेवरीपुरवा , वीरपुर , सेवरहा , अन्धरीजोत सहित कई ग्राम सभा के खेल प्रेमी और प्रसंशक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know