हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०


मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण। 
पीलीभीत सूचना विभाग 22 अक्टूबर 2020/मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वालम्बन हेतु संचालित अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.10.2020 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद पीलीभीत मे जिला मुख्य आयुक्त के निर्देशन में बाला जी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ताइक्वांडो ट्रेनर एवं प्रशिक्षक ऋतु अहलावत के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के लगभग 300 छात्राएंे उपस्थि रही, जिनको क्रमशः 100-100 लड़कियों को ट्रेनिंग दी गई। 
इसके अलावा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा 2 हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है जो कि महिलाओं को अधिकारों के प्रति प्रेरित करने में काम कर रही है इस अवसर पर प्रशिक्षक गार्गी गंगवार, नवनीत मिश्रा व सचिन पटेल विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना चैहान, गाइड कैप्टन अनुपम शुक्ला, सीमा गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे। महिला कल्याण विभाग मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बिलसण्डा ग्राम बकैनिया, विकासखण्ड मरौरी के देवीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व उज्जवल योजना सहित महिलाओं हेतु जारी हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया गया। 
इस दौरान संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, महिला कल्याण अधिकारी श्री सुवर्णा पाण्डेय, श्री राजकुमार पाण्डेय, मृदुला मिश्रा, प्रदीप मौर्य, अभिषेक शुक्ला, सीडीपीओ बिलसण्डा व आंगनबाडी और स्कूल की टीचर उपस्थित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने