संदीप शर्मा
पीलीभीत मोवाइल नं.8650702121
पदाधिकारियों का धान क्रय केन्द्रों पर निरीक्षण
आज प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत संयुक्त रुप से जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने किसानों की आ रही लगातार शिकायतों के आधार पर तहसील पूरनपुर क्षेत्र के विभिन्न धान क्रय केंद्रों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया और किसानों को क्रय केंद्र पर आने वाली समस्याओं की हकीकत जानी ।
वहीं किसानों का धान क्रय केन्द्र पर न तौलने पर कारण भी जाना । प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के पदाधिकारियों के धान क्रय केन्द्रों पर पहुंचने से क्रय केन्द्र प्रभारी हरकत में आये और धान तौल निरंतर करने की बात करने कहते भी दिखे। पदाधिकारियों ने धान तौल नकिये जाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। वहीं सेंटर इंचार्ज को सेंटर के नियम एवं शर्तों से अवग कराकर उनके कर्तब्यों से अवगत भी कराया और यह भी बताया कि आगे किसी भी किसान को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है।प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरुप हर किसान का जो सरकार द्वारा घोषित फसल मूल्य है वह उसको प्राप्त हो तो किसानों की आय में भी बृद्धि होगी ऐसा धानक्रय केन्द्र प्रभारियों को पाठ पढ़ा कर अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कई सेंटरों पर कुछ खामियां पाई गई परंतु उन्हें इन कमियों को कैसे दूर करना है यह बताया। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है आप लोग उन योजनाओं का लाभ जनता किसानों तक पहुंचाने का कार्य करें तभी सम्पूर्ण विकास सम्भव होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know