दिनांक 17.10.2020
नवरात्रि के पावन पर्व पर नहीं खोलने दी जाएंगी मांस-मीट की दुकाने : सुशील श्रीवास्तव
आज प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा लोनी में प्रथम नवरात्रि के दिन भी खुल रही मांस की दुकानें व मीट के होटलो को लेकर दिया गया ज्ञापन, इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा जगत जननी माँ जगदम्बा का आज प्रथम नवरात्र है, और यह 9 दिन चलने वाला पवित्र सप्ताह है, समस्त हिंदू समाज की 36 बिरादरी माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना व व्रत रखती है, और जगह-जगह जागरण, पूजा पाठ, कीर्तन होते हैं, वही एक तरफ लोनी में जगह-जगह मीट के होटल व मीट की अवैध रूप से दुकाने चल रही है, यह कहीं ना कहीं हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, बड़े ही दुर्भाग्य की बात है योगी जी की सरकार में अभी तक इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं पहुंचा है, आज नवरात्र के प्रथम दिन भी यह दुकाने खुली हुई है, अगर अगले 2 दिन में यह दुकाने बंद नहीं होती है तो, प्रवासी विकास मंच लोनी तहसील का घेराव करेगा, मौके पर उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर कार्यकारिणी सदस्य आकाश राजपूत, वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार, वार्ड अध्यक्ष अमित गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know