विगत कुछ दिनों से लखनऊ में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ती दिख रही है । जहां आंकड़े हजार से ऊपर जा रहे थे वही अब 4 सौ से 6 सौ के बीच मे नए केस सिमट कर रह गए है । दूसरी अच्छी बात लखनऊ के लिए यह भी है कि कोरोना संक्रमण से अब ठीक होने वाले लोगो की संख्या में तेजी से वृद्धि भी हो रही है । हालांकि बढ़ती मृत्यु संख्या चिंता का विषय है ।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 524 नए केस मिले है, ठीक होने वाले लोगो की संख्या 669 रही है । जबकि 24 घंटो में 7 लोगो की मृत्यु हुई है । अब तक कुल 48289 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है 5892 लोगो का इलाज अभी भी कोरोना संक्रमण का चल रहा है । जबकि अबतक 731 लोगो की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है । आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिला लखनऊ है । 

कई लोगो का मानना है कि कोरोना संक्रमण की गति में कमी नही आई है बल्कि जांच संख्या कम हो गयी है । जमीनी सच्चाई जस की तस है जो हो रही मृत्यु से मैच भी हो रहा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने