प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध चिकित्सालयों में कार्यरत आरोग्य मित्रों का मानदेय दोगुना कर दिया गया है। आरोग्य मित्रों को वर्तमान में यह मानदेय रु० 5000 रूपये से बढ़ाकर 10000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार एवं मातृ शिशु कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने 16 अक्टूबर 2020 को मानदेय बढ़ोतरी का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आरोग्य मित्रों के मानदेय का भुगतान संबंधित चिकित्सालय द्वारा योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि से किया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान नहीं किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know