दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी उगाई करने के लिए रखा हुआ है प्राइवेट राजू नामक व्यक्ति


दिल्ली:- दिल्ली के थाना जीटीवी एनक्लेव अंतर्गत आने वाले ताहिरपुर लाल बत्ती तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उगाई का सिंडिकेट चलाने के लिए एक प्राइवेट राजू नामक व्यक्ति रखा हुआ है जो किसी भी गाड़ी को अपने इशारे पर ट्रैफिक कर्मियों को पकड़वा देता है और उसके बाद उससे लाइजनिंग करके छुड़वा देता है जिसे आप  फोटो में भी  साफ तौर पर  देख सकते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर ताहिर पुर लाल बत्ती पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक खाली थ्री व्हीलर को रोक लिया और कागज ने दिखाने की वजह से थ्री व्हीलर मालिक से चार हजार रुपए थ्री व्हीलर छोड़ने के एवज में राजू नामक व्यक्ति ने ले लिए जिससे साफ जाहिर होता है कि वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से इस सिंडिकेट को चलाया जा रहा है तभी ऐसे लोगों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और जनता की नजरों में पुलिस की छवि ध्रूमित होती जा रही है वैसे इसकी शिकायत क्षेत्र के टी आई व ट्रैफिक के उच्च अधिकारियों से भी की जा रही है
हिन्दीसंवाद के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने