चुनार कोतवाली क्षेत्र के चकगंभीरा भेड़ी गांव में बुधवार झोलाछाप डाक्टर के सुई लगाते ही किशोर की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। भेड़ी गांव निवासी अवधेश पटेल का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय की दो दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। बुखार तेज होने पर परिजन गांव के झोलाछाप डाक्टर के यहां उपचार कराने लेकर पहुंचे। डाक्टर ने किशोर को जैसे ही सुई लगाया, उसकी हालत बिगड़ने लगी। किशोर की हालत नाजुक देख झोलाछाप डाक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया। परिजन किशोर को अस्पताल लेकर जाने के लिए निकले। कुछ दूर पहुंचते ही किशोर ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौत से आक्रोशित परिजनों झोलाछाप डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर हंगामा करने लगे। पुलिस पहुंच गई। पुलिस के समझाने पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों का आरोप हैकि गांव में झोलाछाप डाक्टरों की भरमार हो गई है। ग्रामीणों से उपचार के नाम रुपये ऐंठ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने