मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का आगाज 17 अक्टूबर को बलरामपुर में किया गया है
मिशन का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर, आत्मरक्षा के गुणों का संचार, शक्तिशाली, निर्भीक बनाना है।
बलरामपुर ताइक्वांडो संघ प्रत्येक सप्ताह के शनिवार तथा रविवार को बलरामपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं तथा घरेलू महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए प्रेरित करेगी।
जिसमें सप्ताह में 2 दिन बालिकाओं तथा महिलाओं के सुविधा अनुसार समय का चुनाव करके उन्हें आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा ,जिसमें महिलाओं और बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और शक्तिशाली बनाने वाली गुणों का संचार किया जाएगा।
महिलाओं तथा बालिकाओं को अलग-अलग आयु वर्ग में रखा गया है, जिससे उनको आत्म रक्षा की कला ताइक्वांडो -कराटे- मार्शल आर्ट के विभिन्न गुणों, तकनीक तथा दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क होगा।
प्रत्येक शनिवार को तथा रविवार को प्रातः एवं सांय काल श्याम विहार कॉलोनी पहलवारा बलरामपुर स्थित इंडोर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर पर यह प्रशिक्षण निरंतर चलाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में दक्ष महिला प्रशिक्षकों को भेजकर शिविर के माध्यम से महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्य प्रशिक्षक जियाउल हशमत के निर्देशन में सुश्री सनदीपिका रावत, भव्या मिश्रा,सोनम आनंद आदि महिला अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त प्रशिक्षण हेतु महिलाएं तथा बालिकाएं बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के इस हेल्पलाइन नंबर +919026749947 पर नि:शुल्क आत्मरक्षा-मार्शल आर्ट ताइक्वांडो ट्रेनिंग के लिए संपर्क स्थापित कर जानकारी ले सकती हैं।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत आगामी रविवार नवमी के दिन प्रातः 7:30 बजे मुख्य ट्रेनिंग सेंटर पर शुरू की जाएगी जिसका उद्घाटन वरिष्ठ महिला समाज सेविका तथा बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारी तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करेगे ।
उमेश चन्द्र तिवारी /आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know