अंबेडकर नगर, 13 अक्टूबर। आधार कार्ड में संशोधन ना होने से छात्रों में निराशा व्याप्त है। मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ने जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। बता दें कि मौजूदा समय में छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन जमा करना है परंतु आधार कार्ड में कहीं गलत नाम ,मोबाइल नंबर की गलती होने की वजह से छात्रवृत्ति फार्म का आवेदन नहीं कर पा रहे हैं जिस में संशोधन के लिए बीआरसी भवन जोकि आधार कार्ड बनवाने का सेंटर बनाया गया है जहां पर तमाम छात्र छात्राएं सुबह से ही आधार कार्ड में संशोधन के लिए जाते हैं परंतु उनको निराशा ही हाथ लगती है। वहां कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है कि आधार कार्ड में संशोधन 3 या 4 महीने बाद ही होगा इसको सुनकर छात्र-छात्राएं निराश हो जाते हैं । छात्रों का कहना है कि छात्रवृत्ति फार्म आवेदन करने का 5 नवंबर तारीख तय है जब आधार कार्ड 4 महीने बाद बनेगा तो हम लोगों का आवेदन फार्म किस तरीके से जमा होगा। इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग से बात कर इस मामले का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा।
आधार कार्ड में संशोधन ना होने से छात्रों में निराशा व्याप्त है मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ने जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know