बलरामपुर //सोमवार को देर शाम स्थानीय एम एल के (पीजी)कालेज बलरामपुर सभागार मे महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति की एक बैठक प्राचार्य डा आर के सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी ।बैठक मे कोविड-19 महामारी के बीच कालेज मे प्रतिमाह आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी । 
बैठक मे प्राचार्य डा सिंह ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अन्तर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने मे सहायक है । वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी के चलते विद्यार्थी कुछ हद तक हताशा व निराशा के दौर से गुजर रहे हैं ।   ऐसे कार्यक्रम अवसाद से बाहर लाने मे सहायक होंगे । उन्होने कहा यदि महाविद्यालय नियमित रूप से खुलने लगे तो निश्चित ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विधिवत रूप से चलाए जाएंगे । इस दौरान डा प्रमिला तिवारी डा आर के पाण्डेय मो तारिक कबीर , रेखा वर्मा , डा विमल प्रकाश वर्मा , डा के के सिंह , डा रमेश शुक्ला , सहायक निदेशक डा देवेंद्र कुमार चौहान सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे । 



उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने