आलापुर अंबेडकरनगर -- मुकदमे में विपक्षी ने दूरभाष पर भाजपा नेता पर सुलह समझौते का दबाव बनाया अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दिया।मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां खरूवइयां गांव निवासी भाजपा मंडल मंत्री शत्रुघ्न गौतम पुत्र वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में दर्शाया है कि प्रार्थी ने प्रताड़ना से आजिज आकर बीते दिनों जियालाल गोस्वामी के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया था जिसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था इसी बीच प्रार्थी के पुत्र विश्वनाथ ने दूरभाष पर मामले में समझौते का दबाव बनाते हुए गाली गलौज दिया तथा अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी दिया है।प्रार्थी में क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कराई जा रही है।
मुकदमे में विपक्षी ने दूरभाष पर भाजपा नेता पर सुलह समझौते का दबाव बनाया अन्यथा की स्थिति में परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दिया।
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know