*स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभा करूवापारा विकासखंड इटियाथोक में बह रही है भरपूर स्वच्छता की बयार*






इटियाथोक गोंडा -- केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्रबल महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत इटियाथोक ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत  करुआपारा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था जो संपूर्ण रूप से पूर्ण हुआ, जिसमें 4 यूनिट वाला सामुदायिक शौचालय दो पुरुष एवं दो महिला और साथ में दो स्नानघर बनकर तैयार हो चुका है आपको बता दें कि यह योजना सुबे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है ग्राम पंचायत करूवापारा के प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार तिवारी उर्फ बब्बू ने बुधवार को बताया कि यहां सामुदायिक शौचालय जिले का 25 वां तथा इटियाथोक ब्लॉक का तीसरा शौचालय है,
और अब यह पूर्ण रुप से बनकर तैयार हो गया है और स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर  आपलोड कर दिया गया है जिसमें जियो टैग करने के लिए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन  अधिकारी अभय प्रताप सिंह वह रमन ने किया...
✍🏻 *इटियाथोक ब्लॉक से रिपोर्टर रोहित कुमार शुक्ला*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने