मजिस्ट्रेट व  पुलिस के कृत्य से अधिवक्ता हुए आक्रोशित कल रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत !
  जनपद गोण्डा। 

बार एसोसिएशन गोण्डा एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त  बार के वरिष्ठतम उपाध्यक्ष  संन्तोषी लाल तिवारी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोजकुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे   आम सभा कि बैठक हुई,
जिसमे पूर्व प्रस्ताव माधव राज शुक्ल एडवोकेट के साथ उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा के द्वारा थाना कोतवाली देहात मे हो रहे समाधान दिवस  मे उपस्थित माधव राज शुक्ल एडवोकेट के साथ गयी अभद्रता दुर्व्यवहार के बाबत आये प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिससे वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्ल के प्रकरण मे  कार्यकारिणी के पदाधिकारी के साथ उनसे मुलाकात करके प्रकरण के निदान का रास्ता  निकाला जाएगा, 
साथ ही थाना अध्यक्ष वजीरगंज के द्वारा अशोक कुमार गुप्ता के साथ भी कुछ इसी तरह के विवाद होने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई, 
कल जनपद गोण्डा के अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए उपजिलाधिकारी सदर के प्रकरण मे जिलाधिकारी गोण्डा से व पुलिस अधीक्षक से थाना अध्यक्ष वजीरगंज से मिलकर अशोक गुप्ता के प्रकरण मे जानकारी हासिल करेगा कि प्रकरण की जांच कर रहे सी ओ तरबगंज ने अभी तक  क्या किया है ,
   उक्त मांगों को लेकर कल जिले के अधिवक्तागण जिला मुख्यालय पर शान्तिपूर्ण ढ़ंग से न्यायिक कार्य से विरत रकर अपना विरोध प्रकट करेंगे, 
प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अरविन्द कुमार पाण्डेय, रमेश दूवे,अनुपम शुक्ल, रजनीश पाण्डेय, सन्तोष कुमार ओझा,रामू प्रसाद अशोक तिवारी , गोकरन नाथ पाण्डेय भगवती पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र, आदि समिल रहे।

अरविन्द कुमार पाण्डेय
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने