मिर्जापुर। चुनार कोतवाली पुलिस ने इस्पात कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड के चौथे आरोपी विक्रम यादव को सोमवार की दोपहर क्षेत्र के अचितपुर स्थित यादव ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया। मामले का खुलासा एसपी सिटी संजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
शांति गोपाल कान कास्ट कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर जिवनन्दी रथ कि 27 सितंबर को चुनार के कबीर मठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में जिवनंदी के साथी किशोरचंद्र भी गोली लगने से घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद दो आरोपी अजय यादव उर्फ भोनू व अनिल यादव को गिरफ्तार पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। फरार तीन आरोपियों पर आईजी ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी। कुछ दिन पूर्व 16 अक्तूबर की सुबह पुलिस ने धौहां पहाड़ी पर रंगदारी का पैसा लनेे आए तीसरे आरोपी अजीत उर्फ भानू यादव पुत्र दया यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इस दौरान चौथा आरोपी विक्रम यादव मौका पाकर फरार हो गया था। पुलिस फरार विक्रम और मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह की तलाश में थी। चुनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व स्वाट प्रभारी राम स्वरूप वर्मा को सोमवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि चौथा आरोपी विक्रम यादव अचितपुर स्थित यादव ढाबा के पास है। पुलिस ने घेराबंदी कर विक्रम को गिरफ्तार किया और उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने