संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
कोतवाली में तहरीर देने गए युवक को ही कमरे में बंद कर पुलिस ने पीटा।
युवक ने एसपी को दिया शिकायती पत्र
जनपद पीलीभीत के कोतबाली पूरनपुर पुलिस इस समय नियम कायदे कानून ताक पर रख कर काम कर रही है। और खुले आम मनमानी पर उतारु है। कभी शिकायत कर्ता को ही कभी खुले आम तो कभी बंद कमरे में पीटने और दलालों के इशारों पर कार्य करना तो सट्टेबाजों को बढ़ावा देना तो कहीं लाखों के कार्य जमीर बेचकर कर रही है। यह सब जानकारियां उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे शायद नहीं है। एक ब्यक्ति का मोहल्ले में विवाद होने के बाद युवक तहरीर लेकर कोतवाली में गया था। आरोप है पीछे से आए सिपाहियों ने उसका शिकायती पत्र बिना देखे ही पिटाई लगाने लगे। विरोध करने पर युवक को कोतवाली के पीछे कमरे में ले जाकर उसकी जमकर लात घूसों से पिटाई लगाई गई। इस पर उसने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई। मामले की शिकायत एसपी से की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know