संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
मंडी नियमों के विरुद्ध कार्य करने व शासकीय कार्यों में व्यवधान लाने के दृष्टिगत किया गया ब्लैकलिस्ट तथा निरस्त हुआ चरित्र एवं हैसियत प्रमाण पत्र
पीलीभीत सू0वि0 30अक्टूवर 2020/उप मंण्डी विलसण्डा के अन्दर स्थापित धान क्रय केन्द्र पर दिंनाक 20अक्टूवर 2020 को किसानों एवं आढती मन्ने उर्फ सुनील सक्सेना पुत्र शिवचरन लाल निवासी विलसण्डा एवं उनके रिश्तेदार अनुज सक्सेना धान क्रय केन्द्र पर मण्डी नियमों एवं प्राविधानों के प्रतिकूल कार्य करने,शासकीय कार्यो में अवरोध उत्पन्न करते हुए शासन कार्यो के प्रतिकूल वातावरण तैयार करने ऊंची आवाज में कृषकों को भडकाते हुए अनर्गत बातें करने के क्रम में इनके विरूद्व पुलिस थाना विलसण्डा में प्रथम सूचना रिपोर्ट धान क्रय केन्द्र प्रभारी शिवनगर गौटियां के द्वारा दर्ज करायी गयी। मण्डी नियमों/प्राविधानों के प्रतिकूल कार्य करने उत्तेजनात्मक भाषा में कृषकों को भडकाते हुए अनर्गल बातें करने तथा शासकीय कार्यो में अवरोध उत्पन्न करने के कारण श्री सुनील सक्सेना उर्फ मन्ने आढती को मण्डी समिति बीसलपुर से व्यापार हेतु आजीवन प्रतिबंधित करते हुए ब्लैकलिस्टिड/अयोग्य घोषित किया जाता है। साथ ही साथ सुनील कुमार सक्सेना पुत्र शिवचरन लाल सक्सेना निवासी विलसण्डा तथा अनुज सक्सेना पुत्र नामालूम का हैसियत तथा चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know