अंबेडकरनगर। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1612 हो गई है। 137 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उधर, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला अस्पताल में रविवार के अवकाश के बावजूद 45 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक भी किया गया।
जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के जहां 10 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को 11 नए मामले सामने आए। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को सामने आए 11 नए मामलों के साथ जिले में अब तक 1612 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 137 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 1443 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि रविवार को जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में अभियान चलाकर जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं, रविवार को अवकाश के बावजूद जिला अस्पताल आए 45 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डॉ. डीपी वर्मा व डॉ. प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know