ब्रह्मलीन सन्त श्री खरखर दास की पुण्यतिथि पर सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भण्डारे का हुआ आयोजन 


सालपुर - सोनबरसा

क्षेत्र के प्रसिद्ध मेला स्थल स्थित ज्वालादेवी मन्दिर के महंत छोटे बाबा के पूज्य गुरु श्री खरखर दास जी की द्वितीय पूण्य तिथि पर सुंदर काण्ड पाठ, एवं भण्डारे का आयोजन किया गया :

पूज्य गुरु देव के इस द्वितीय पावन पुण्यतिथि के अवसर पर सन्त श्री छोटे बाबा ने अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र (सूर्य) के साथ मौल श्री अथवा पंचवटी का पौधा रोपित किया इस आयोजन में उपस्थित अथितियों की विचार गोष्ठी भी रखी गयी :
 

गौरा विधायक पुत्र प्रशांत पटेल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, उन्होंने युवाओं को सम्बोधित किया, पूज्य गुरु देव की पूण्य तिथि के इस कार्यक्रम में मेहनवन   की पूर्व विधायिका श्री मति नन्दिता शुक्ला के सुपुत्र राहुल शुक्ल भी कार्यक्रम में पहुंचे फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया उसके बाद कार्यक्रम संचालक द्वारा उन्हें उद्बोधन के लिए आमन्त्रित किया गया, जन समूह को सम्बोधित कर उन्होंने श्री छोटे बाबा का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आशीर्वाद की कामना की, युवा उत्थान सेवा समिति के प्रवक्ता राम सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की, समिति द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जो छोटे बाबा के आशीर्वाद से सफलता पूर्वक चल रहा है !

संचालक के आवाहन पर पर्यावरण संरक्षण पर अपना उद्बोधन देने के लिए सुरेन्द्र मिश्र(सूर्य) वरिष्ट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन गोंडा ने पर्यावरण पर अपना उद्बोधन दिया साथ उन्होंने कहा की धर्म की बृद्धि ही समाज में व्याप्त बुराइयां दूर कर सकता है, इसके लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों, का शांतिपूर्ण संचालन अति आवश्यक है, उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तथा आश्रय संचालक सन्त श्री छोटे बाबा का आभार व्यक्त कर स्थान ग्रहण किया, तत्पश्च्यात कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम करीब दो घण्टे तक चला उसके बाद सभी अतिथियों को जलपान कराया गया, सन्त श्री छोटे बाबा ने बताया की विगत वर्ष गुरुदेव की प्रथम पूण्य तिथि पर हवन पूजन, विशाल भण्डार एवं नौ ग्रह वाटिका लगाने का आयोजन किया गया था किन्तु इस बार कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बेहद सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

भण्डारे में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सहित  क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया देर शाम तक भण्डारा चलता रहा, कार्यक्रम में सुरेन्द्र मिश्र ( सूर्य) प्रदीप मिश्र, राम उदार वर्मा, रोहित पाण्डेय, रेखा श्रीवास्तव, कमलापति गुप्ता,  अनिल मिश्रा (ग्राम पंचायत बेलहरी प्रधान पद उम्मीदवार)
पवन तिवारी, सहित युवा उत्थान सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अरविन्द कुमार पाण्डेय 
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने