*स्वयं सहायता समूहों का नारी स्वावलंबन की और एक कदम....*
*विद्युत बिल कनेक्शन का कार्य करेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं*


जनपद बलरामपुर में शारदीय नवरात्री के शुभअवसर व मिशन शक्ति के उपलक्ष्य में उ•प्र• राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण व नारी स्वावलंबन की और एक कदम बढ़ाया । आज 23 अक्टूबर को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन के कार्य का शुभारंभ किया , मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने गुंजा स्वयं सहायता समूह की सदस्य रचना के द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन करवा कर इस कार्य का शुभारंभ करवाया  तथा पूनम, अंजनी, प्रमिला व कंचन को थर्मल प्रिंटिंग मशीन दिया गया  , मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह सदस्यों के मिशन शक्ति पर जागरूक करते हुए  नारी स्वावलंबन - महिला सशक्तीकरण के और अग्रसर स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा की और अन्य समूह सदस्यों को सशक्तिकरण व स्वावलंबन के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने को उनका आवाहनं किया जिससे उनके आजीविका में बढ़ोतरी हो।
    स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन के बारे में उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि इस कार्य हेतु मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अनमोल प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ को जनपद की नोडल एजेंसी के रूप में UPPCL पर रजिस्टर किया गया है , जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग जे 214150 उपभोक्ता है जिनके बिजली बिल कलेक्शन हेतु 214 स्वयं सहायता समूहों से 10 वीं पास तथा जो एंड्रॉयड मोबाइल चलाने में निपुण हो वैसे 214 समूह सदस्यों का चयन बिजली बिल के लिए किया जाना है , जिसमें से 174 समूह सदस्य चिन्हित किये जा चुके है तथा 154 समूह सदस्य जनपद की नोडल एजेंसी अनमोल प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ के तहत UPPCL के साथ बिल कलेक्शन हेतु रजिस्टर्ड किया जा चुका है । 
    ललित कुमार , अधीक्षण अभियंता , मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड बलरामपुर के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग के तरफ से इन अमुह सदस्यों को 1000-1000 उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की जाएगी तथा गाव स्तर पर विद्युत बिल कलेक्शन के कैम्प का आयोजन कराकर बिल कलेक्शन के कार्य मे इन समूह सदस्यों का सहयोग किया जाएगा , इन समूह सदस्यों को विद्युत बिल कलेक्शन पर 2000 से कम के बिल पर 20 ₹ तथा 2000 से ऊपर के बिल पर 1% विद्युत विभाग द्वारा कमीशन दिया जाएगा , जो इनके नोडल एजेंसी अनमोल प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से इनके स्वयं सहायता समूहों को जाएगा । सुनील कुमार  अधिशासी अभियंता बलरामपुर , बालकृष्ण अधिशासी अभियंता तुलसीपुर द्वारा बताया गया कि ये समूह सदस्य समूह के माध्यम से नोडल CLF में धनराशी हस्तांतरित करेंगी जिससे नोडल CLF इनका वॉलेट रिचार्ज करेगा , ये समूह सदस्य अपने गाँव मे बिल कलेक्शन करके UPPCL को वॉलेट के माध्यम से भुगतान करेंगे तथा कलेक्शन की गई धनराशि नोडल CLF में जमा कर पुनः वॉलेट रिचार्ज करवाएंगे , माह में इनके द्वारा कलेक्शन किये गए धनराशी के आधार पर विद्युत विभाग इन्हें इनका कमीशन देगा । SDO - प्रेमचंद जी व योगेश सिंह के द्वारा इन्हे विद्युत बिल कलेक्शन कैसे करना है इसका प्रशिक्षण दिया गया व JE जयप्रकाश पाल व दीपक तिवारी जी ने विद्युत बिल कलेक्शन में समूह सदस्यों को सहयोग प्रदन किया ।
                स्वयं सहायता समूहों द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक , जिला मिशन प्रबन्धक - अनिमेष श्रीवास्तव , ब्लॉक मिशन प्रबन्धक - अर्जुन सिंह व विवेक पांडेय , अनमोल प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारी , व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे ।


उमेश चन्द्र तिवारी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने