दादरी : एनटीपीसी से हापुड़ जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से मरम्मत का इंतजार कर रही है। दो किलोमीटर तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि से गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री का दावा कि प्रदेश की सभी सड़के होंगी गड्ढा मुक्त, को जिला प्रशासन खोखला साबित करने में लगा हुआ है। बता दें कि एनटीपीसी मसूरी रोड से ऊंचा अमीरपुर होते हुए यह मार्ग गौतमबुद्ध नगर व हापुड़ जिले को जोड़ने वाला अहम मार्ग है। इसका हापुड जिले में पड़ने वाला हिस्सा तो बेहतर और चौड़ा बना हुआ है, लेकिन एनटीपीसी ऊंचा अमीरपुर मोड़ से ऊंचा गांव तक के बीच का दो किलोमीटर के मार्ग में गहरे गड्ढे बने हुए है। इस वजह से लोगों को यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से हापुड़ जिले के गांवों से सैकडों ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर किसान दादरी मंडी में आते हैं। हजारों की संख्या में लोग एनटीपीसी प्लांट में नौकरी करने आते है। ऊंचा अमीरपुर, खंगोड़ा, जारचा का यह मुख्य मार्ग है। टूटे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि मार्ग निर्माण के कार्य को संज्ञान में है। सर्वे कार्य शुरू है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने