मिर्जापुर में दादा के साथ गंगा स्नान करने जा रहे बालक की ट्रक से कुचलकर मौत
जमुई के चुनार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार में पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर वाराणसी—मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग-7 पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार 10 वर्षीय बालक की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। साथ मे गंगा स्नान को जा रहे मृतक के दादा घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने चालक को पकड़लिया गया तथा ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया।
बताते चलें थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा गांव निवासी 55 वर्षीय महानंद यादव अपने 10 वर्षीय पौत्र अभिषेक यादव को साइकिल पर बैठाकर चुनार गंगा स्नान करने जा रहे थे। जमुई बाजार में पहुंचने पर सड़क के किनारे खड़े आटो को ओवरटेक कर जैसे ही आगे बढ़े तब तक आटो चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। आटो से बचने के लिए महानंद ने साइकिल को आगे बढ़ाया तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
साइकिल पर पीछे बैठा अभिषेक गिर गया। ट्रक का चक्का उसके ऊपर चढ़ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहम्मद एस. खान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महानंद को हल्की चोट आई। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने चालक को पकड़कर ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया। अभिषेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
सप्ताहभर में जमुई बाजार में दूसरी घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बाजार के विकास पटेल, अशोक पाल सिंह, राज कुमार गुप्ता, मोती लाल, सुनील कुमार यादव का कहना है कि सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण व आटो चालकों द्वारा बेतरतीब पार्किंग की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस बूथ पर 24 घंटे पुलिस मौजूद होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।
अमितेश शर्मा
मिर्जापुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know