*जनपद में विकासखंड वार आयोजित किया जाएगा भर्ती कैंप*
*सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जाएगा भर्ती कैंप*
मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कि सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में भी कर रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा विकासखंड वार 26 अक्टूबर को रेहरा बाजार ब्लॉक, 27 अक्टूबर को गैडांस बुजुर्ग ,28 अक्टूबर को उतरौला ब्लॉक, 29 अक्टूबर को श्रीदत्तगंज ब्लाक , 30 अक्टूबर को पचपेड़वा ब्लॉक , 31 अक्टूबर को गैसड़ी ब्लाक, 1 नवंबर को तुलसीपुर ब्लॉक, 2 नवंबर को हरैया सतघरवा ब्लॉक, 3 नवंबर को बलरामपुर ब्लाक में तिथिवार भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा। भर्ती कैंप के सफल आयोजन हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के भर्ती अधिकारी श्री सरपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 56 किलोग्राम से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाई स्कूल होनी चाहिए तथा सुपरवाइजर हेतु अभ्यर्थी की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान को 1 महीने का तथा सुरक्षा सुपरवाइजर को 3 माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें अभ्यर्थी का रहना व खाना निशुल्क होता है । प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात उनकी ड्यूटी पूरे भारत में जैसे औद्योगिक कंपनियां ,बैंक, होटल ,ऐतिहासिक स्थल जैसे लाल किला ,ताजमहल ,सरकारी अस्पताल व गैर सरकारी संस्थानों आदि स्थानों पर की जाती है। अभ्यार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार के नियमावली के अनुसार इपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी एवं बोनस की सुविधा दी जाती है । नौकरी के दौरान समय समय पर वेतन वृद्धि विभाग में प्रमोशन दिया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रशिक्षित बेरोजगार युवक श्री सरपेन्द्र कुमार यादव भर्ती अधिकारी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस इंडिया लिमिटेड के मोबाइल नंबर 9415428043 व 7905086105 पर संपर्क कर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know