बलरामपुर // बलरामपुर चीनी मिल्स लि. ग्रुप की पूर्व एम डी और मुख्य सलाहकार मीनाक्षी सरावगी को ईटीप्राइम वुमन लीडरशिप अवार्ड 2020 के अन्तर्गत लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया किया गया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार बीसीएम ग्रुप कीपूर्व एमड़ी श्रीमती सरावगी को ई टी प्राइम अवार्ड20 समिति ने इन्हें प्रेरक महिला नेतृत्व के लिए नामित किया है । बताते चलें बीसीएम ग्रुप देश की अग्रणी चीनी उत्पादक मिलों मे गिनी जाती है। शेर बाजार मे जिसके शेर काफी मंहगे बिकते हैं । यहीं नही इस ग्रुप की कई अन्य चीनी मिलें वर्षों से उद्योग जगत मे अपना नाम स्थापित किए हुये हैं ।
बलरामपुर चीनी मिल बलरामपुर ग्रुप के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह बीसीएम ग्रुप के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है । हमारे ग्रुप के लिए अत्यंत सुखद क्षण है । उन्होने इसके लिए ईटी प्राइम ग्रुप और चयनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह उपलब्धि शानदार है और भविष्य मे सबके सहयोग से ऐसा संभव होगा । वहीं चीनी मिल के कर्मचारियों ने इसे स्वागतयोग्य बताते हुये बधाई दी है ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know