उतरौला (बलरामपुर)
पुलिस चौकी पेहर में बने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन उपरांत पेहर चौकी प्रभारी सैयद खादिम सज्जाद ने क्षेत्राधिकारी उतरौला को बुके भेंट कर स्वागत किया।
क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने पेहर चौकी प्रभारी सैयद खादिम सज्जाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के जिस भी चौकी के प्रभारी बनाए गए वहां का कायाकल्प कर दिया। ईमानदार छवि होने के साथ समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल की है।
चौकी प्रभारी सैयद खादिम सज्जाद ने कहा कि चौकी पर आने वाले फरियादियों एवं पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था हेतु नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी के कर कमलों से कराया गया। चौकी पर आने वाले फरियादियों, आपसी विवादों के समाधान, बैठक एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु नवनिर्मित कार्यालय का बेहतर उपयोग हो सकेगा।
उतरौला से
असगर अली
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know