करुआपारा में बन रहे ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर पर हुआ वृक्षारोपण 

गोंडा  इटियाथोक -- आज दिनांक 9 अक्टूबर को ग्राम पंचायत करुआ पारा में बन रहे ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर पर्यटन स्थल झील तथा झील के दोनों तरफ बन रहे पार्क मैं सघन वृक्षारोपण का कार्य समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार तिवारी बब्बू ने बताया कि ग्राम पंचायत करुआ पारा में मनरेगा से राम जानकी मंदिर के सामने स्थित बड़का तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य विगत महीनों से चल रहा है जो अब पूर्ण होने के कगार पर है आज झील तथा झील के दोनों तरफ बन रहे पार्क में 151 प्रकार के फूल तथा सैकड़ों प्रकार के सुंदर वृक्ष लगाए गए तथा दोनों पार्क और झील के किनारे शानदार स्टाइलिश बेंच भी लगाया गया बहुत ही जल्द इसका उद्घाटन माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा तथा माननीय विधायक मेहनौन द्वारा किया जाएगा पार्क में फूल वृक्ष बेंच तथा पार्क को चारों तरफ से कटीले तारों से बैरिकेडिंग किया गया है झील में शानदार बत्तख तथा पेडल वोट की भी व्यवस्था है झूला तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगे पार्क के ठीक सामने सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है जय स्वच्छता जय करुआ पारा
वहां पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू ,श्री माधव राज तिवारी ,श्री जगदंबा तिवारी ,   देव नारायण तिवारी ,शिवानंद पांडे बीडीसी ,मनोज कुमार शुक्ला बाबू ,ऋषि नाथ मिश्रा ,रामकेवल तिवारी ,रामफेर तिवारी ,मदन मिश्रा, बाबूजी ,सत्यदेव  मिश्रा ,और तमाम ग्राम वासियों ने खुशी जताई. 


इटियाथोक ब्लॉक
 से न्यूज़ रिपोर्टर 
रोहित कुमार शुक्ला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने