गाजियाबाद पुलिस 

‼ प्रमुख गिरफ्तारियां एवं गुड वर्क  दिनांक 30/10/20 


1:- थाना साहिबाबाद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक के साथ हुई घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा, #cctvfootage के माध्यम से घटना में प्रयुक्त गाड़ी को चिन्हित/तस्दीक कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

2:- थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 01 अदद तमंचा मय 02 कारतूस व चाकू एवं दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

3:- थाना खोडा पुलिस द्वारा  दिनांक 29.10.2020 को बेटी की निर्मम हत्या करने वाले पिता को आटो सहित गिरफ्तार किया गया



4:- #ऑपरेशनखुशी #OperationKhushi के तहत थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा एक 20 वर्षीय युवती को परिजनों से पुनः मिलाकर लौटाई परिवार में खुशियां।

5:-  थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

6:- थाना लोनी बोर्डर पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति को मय 300 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के गिरफ्तार किया गया

7:-  थाना विजयनगर पुलिस द्वारा 330 ग्राम अवैध नशीला पाऊडर (एल्प्राजोलम) व 11 गोलिया नशीली (एल्प्राजोलम) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

8:- थाना विजयनगर पुलिस द्वारा 124 पव्वे नाजायज देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

9:- थाना विजयनगर पुलिस द्वारा 02 बोरे अवैध पटाखों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

10:- थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा 10 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 41390 रुपये नक़द व 52 ताश पत्त्ते बरामद।‼



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने