ग्रेटर नोएडा:
नालेज पार्क के कुछ कालेजों को छोड़कर अन्य में प्रवेश की गति धीमी है। सीएस व आइटी ब्रांच को छोड़कर अन्य में प्रवेश लेने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है। छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कालेजों की मार्केटिग टीम जी-जान से जुटी है। प्रवेश के लिए छात्रों से उनके मोबाइल नंबर व मेल आइडी पर संदेश भेजकर संपर्क किया जा रहा है।
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिग की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के लिए आने वाले लगभग 70 फीसद छात्र सीएस व आइटी ब्रांच में प्रवेश चाह रहे हैं। अन्य ब्रांच की सीटों में गिनती के प्रवेश हो रहे हैं। सभी कालेजों में प्रचार टीम है। टीम के सदस्य प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में घूमकर कालेज का प्रचार-प्रसार करते हैं। प्रचार के दौरान टीम के सदस्य प्रमुख रूप से स्कूल व कोचिग सेंटर पहुंचकर इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों से संपर्क करते हैं। छात्रों के मोबाइल नंबर व मेल आइडी लेते हैं। अब टीम के सदस्य छात्र से फोन व मेल के माध्यम से संपर्क में जुट गए हैं। कालेज का प्रचार किया जा रहा है। उपलब्ध कोर्स के बारे में छात्रों को जानकारी दी जा रही है। जिन छात्रों का इंटर में पास फीसद सत्तर से अधिक है, उन्हें मनचाहे ब्रांच में प्रवेश देने का आश्वासन दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें स्कालरशिप का भी लालच दे रहे हैं। जिनका पास फीसद कम है, उन्हें सीएस व आइटी ब्रांच को छोड़कर अन्य किसी ब्रांच में प्रवेश देने के लिए कह रहे हैं। कालेजों को इसमें सफलता भी मिल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know