राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती हेतु विद्यालयों के चयन की आॅनलाइन आवेदन की कल अन्तिम तिथि
लखनऊ: 07 अक्टूबर, 2020
लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक पदों पर आॅनलाइन पदस्थापन की कार्यवाही चल रही है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन हेतु वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेमबमकनवदसपदमचवे जपदहण्नचण्हवअण्पद पर वरीयता क्रम के अनुसार विद्यालय चयन किये जाने के सम्बन्ध में आॅनलाइन आवेदन की कल 08 अक्टूबर, 2020 अन्तिम तिथि है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री विनय कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं पुरूष संवर्गों के कुल 3,317 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा अपने वरीयता क्रम के अनुसार विद्यालय चयनित किये जा रहे हैं। कला, हिन्दी तथा सामाजिक विज्ञान विषयों को छोड़कर शेष विषयों पर अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेमबमकनवदसपदमचवे जपदहण्नचण्हवअण्पद का शुभारम्भ श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा 25 सितम्बर, 2020 को किया गया। समय-सारिणी के अनुसार, आॅनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण दिनांक 16 अक्टूबर, 2020 को प्रस्तावित है, जिसमें अभ्यर्थियों को पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए उनके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर/ई-मेल आईडी पर नियुक्ति पत्र उपलब्ध रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know