मिर्जापुर। शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चल रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ के तहत सोमवार को जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने थाना चील्ह, क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार राय ने कोतवाली कटरा, कोतवाली शहर व थाना विन्ध्यांचल में, क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा थाना मड़िहान में महिला हेल्प डेस्क का उद्घघाटन किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानो में महिला हेल्फ डेस्क की शुरुवात की गई है। इस दौरान आने वाली महिला शिकायतकर्ता को जलपान कराया गया। उनकी समस्या को पूर्ण संवेदनशीलता से सुनकर निस्तारण किया गया। एएसपी सिटी ने बताया कि पूरे नवरात्र तक मिशन शक्ति अभियान चलाया जाना है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है। इसी के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। भविष्य में ये योजना महिलाओ के लिए मददगार साबित होगी।
मिशन शक्ति के तहत थानों में खुला महिला हेल्प डेस्क
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know